ट्रैवल एजेंसी बिज़नेस कैसे करें | Travel Agency Business Plan in Hindi

Table of Contents

ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय कैसे करें | ट्रैवल एजेंसी बिजनेस प्लान हिंदी में

Travel and tourism का योगदान दुनिया के अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा है। और इसमें रोज़गार के ज़्यादा अवसर भी पैदा हो रहे है। World travel and tourism council (WTTC) के आंकड़ा के मुताबिक वर्ष 2017 में ग्लोबल GDP में Travel and tourism का योगदान 10.4% रहा वहीं 313 मियलियन रोज़गार के अवसर पैदा हुए जो कुल रोज़गार का 9.9% है। वर्तमान समय में भारत में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस बहुत तेज़ी फल फूल रहा है। और ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा हो रहे हैं।वहीं भारत की बात करें तो भारत में GDP ग्रोथ मे travel and tourism का योगदान 8% तक सालाना हो सकता है।

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस प्लान, क्या है, टूरिज्म सर्विस, इंडस्ट्री, मैनेजमेंट, हाउ टू, वर्क (ट्रैवल एजेंसी बिजनेस प्लान हिंदी में), प्रॉफिट, मॉडल, कार्ड

हमारे देश में पर्यटन के लिए इतने स्थान हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था बहुत हद तक पर्यटन पर निर्भर है। यहां न सिर्फ भारत के लोग एक जगह से दूसरी जगह घूमने जाते हैं, बल्कि लाखों की संख्या में विदेशों से भी लोग यहां घूमने आते हैं. ऐसे में आप समझ ही गए होंगे कि ट्रैवल एजेंसी के बिजनेस से कितनी कमाई होगी और इससे कितना प्रॉफिट होगा। इस व्यवसाय को अपने क्षेत्र में शुरू करके आप लोगों को पर्यटन सेवा प्रदान कर सकते हैं। यहां हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इस बिजनेस को करने वाले लोगों को कितना मुनाफा होता है और आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बर्फ फैक्ट्री कैसे लगाएं (लागत, कीमत) ?

ट्रैवल एजेंसी क्या है?

जब किसी व्यक्ति को पर्यटन के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना होता है या फिर विदेश में पर्यटन के लिए जाना होता है, तो वह सबसे फलने-फूलने वाली ट्रैवल एजेंसी के पास जाता है। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रैवल एजेंसी क्या है, तो हम आपको बता दें कि ट्रैवल एजेंसी वह होती है जहां लोगों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिसे पर्यटन सेवा भी कहा जा सकता है।

ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय क्या है

ट्रैवल एजेंसी के व्यवसाय में क्या होता है कि जब आपको पर्यटन के लिए कहीं जाना होता है, तो आप उन्हें पर्यटन सेवा प्रदान करते हैं, और बदले में आप उनसे शुल्क लेते हैं। इससे आपको लाखों की कमाई होती है।

यह भी पढ़े: मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नेस शुरू करें?

ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय

हमारे देश में पर्यटन और यात्रा का बहुत बड़ा उद्योग है। जहां लाखों लोग काम करते हैं। और जिस तरह हमारा देश विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उसी तरह पर्यटन और यात्रा क्षेत्र भी बढ़ रहा है। हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग आते रहते हैं। ऐसे में हर साल इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती जाती है। और कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ट्रैवल एजेंसी की डिमांड बहुत ज्यादा होगी। गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों के दौरान इस व्यवसाय की मांग बहुत बढ़ जाती है, जिस समय ज्यादातर लोग यात्रा करने की योजना बनाते हैं।

भारत में ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय का दायरा

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आपको बता दें कि विश्व पर्यटन संगठन द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसके अनुसार भारत में काम करने वाले कम से कम 7-8 फीसदी लोगों के पास पर्यटन क्षेत्र में रोजगार है। करने वालों में से। और आने वाले समय में यह और भी बढ़ सकता है। यह लगभग 8% तक बढ़ सकता है। क्योंकि अब मोदी सरकार ने इसे अपने देश में हब बनाने की योजना बनाई है. आपको बता दें कि जीडीपी के योगदान के हिसाब से कुल 184 देशों में भारत टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री में 12वें स्थान पर है। इसलिए, व्यापार में नए उद्यमियों के लिए ट्रैवल एजेंसी एक बड़ी गुंजाइश है।

यह भी पढ़े: Amazon Delivery फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

ट्रैवल एजेंसी बिज़नेस कैसे करें

ट्रैवल एजेंसी कैसे शुरू करें

एक ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय शुरू करने के लिए, आपको निम्न चरणों का चरण दर चरण पालन करना होगा –

ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय में वित्त का प्रबंधन

अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी चलाने के लिए, आपको सबसे पहले पैसे की व्यवस्था करनी होगी। इस बिजनेस में आपको कम से कम 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा। आप चाहें तो इसमें कुछ और कंपनियों से हाथ मिला सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास एक ऑफिस होना चाहिए जहां आप अपने ग्राहकों से मिल सकें। लेकिन इस बिजनेस की खास बात यह है कि अगर आप इस बिजनेस को घर से शुरू करने की सोच रहे हैं तो वो भी किया जा सकता है. इसमें आपको केवल 50 से 60 हजार रुपये ही निवेश करना होगा।

ट्रैवल एजेंसी फ्रेंचाइजी

आज भारत में कई ऐसी ट्रैवल एजेंसी कंपनियां हैं जो अपनी फ्रेंचाइजी भी देती हैं, अगर आप ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप किसी भी अच्छी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। यह काफी फायदेमंद हो सकता है। फ्रेंचाइजी लेना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें कंपनी का नाम पहले से ही काफी मशहूर है। ऐसे में अगर आप इससे जुड़ते हैं तो आपको इसकी मार्केटिंग करने के लिए ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपके व्यवसाय का बेहतर विकास भी होता है।

यह भी पढ़े: टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें?

Travel agency registration process 

अगर आप google पर सर्च करेगे registration for travel agency in india तो आपको government of india ministry of tourism का website  Tourism.gov.in देखने को मिल जाएगा। वहाँ पर travel agent बनने या travel agency खोलने की सारी guide line दी हुई है

  • सबसे पहले आपको approval के लिए Etraveltradeapproval.nic.in पर approval के लिए online application देना होगा ।
  • उसके बाद आपका process आगे बढ़ेगा अब आगे आपको अपना काम करने का area decide करना होगा।
  • travel agency के तौर पर आप अपने custemar को क्या कुछ faisility देंगे इसके लिए आपको अपनी service choose करनी पड़ेगी जैसे train ,bus और flight की ticket booking hotel booking, available है तो helicopter service।
  • ship service, passport और visa service, pre-wedding, honeymoon package और धार्मिक स्थलों के दर्शन आदि।

याद रखिए travel agency के तौर पर आप अपने customer को क्या facility देंगें उससे आपकी  success काफी depend करती है। 

घूमने-फिरने को लेकर के लोग खुद भी घूमने जा सकते हैं लेकिन अगर कोई travel agency की service ले रहा है तो इसका मतलब की उसे कुछ extra चाहिए और कुछ स्पेशल फील होना चाहिए क्योकि वो जो पैसे चुकाएगे उसका उनको पूरा मजा मिलना चाहिए

क्योकि customer जितना अच्छा feedback देंगे आपका business उतना ही ज्यादा grow करेगा और लोग आपके loyal customer बनकर आपकी service दोबारा use करेंगे।

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत पड़ती है। जो निम्न लिखित हैं

• सबसे पहले आपको ये चुनाव करना होगा के आप किस टाइप का कम्पनी खोलने जा रहे हैं जैसे, प्राइवेट लिमिटेड, LLP, OPC, या LLC।

• पैन नंबर और GST के लिए अप्लाई करना

• सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंट बने, जिसे Ministry of tourism द्वारा मान्यता दी जाती है।

• IATA ( The International air transport association) के एजेंट बने। IATA एक वर्ल्ड Airlines का पार्ट है। जो पूरी दुनिया के लगभग 240 Airlines को संचालित करती है जो कुल Air traffic का 84% है।

• ट्रेडमार्क पंजीकरण करें।

• ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन का मेंबर बने।

• IRCTC का Authorized एजेंसी लें।

कैसे लें IRCTC का Authorized Agency

IRCTC का Authorized Agency लेने के लिए सबसे पहले, IRCTC के ऑफिशियल साइट पे जा कर रजिस्ट्रेशन करे, जहां पे आप को 10,000 रजिस्ट्रेशन के चार्ज और 100 रुपया स्टंप पेपर के लगेंगें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के बाद डाक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स

• पैन कार्ड
• एड्रेस प्रूफ
• मोबाइल नंबर
• वैलिड ईमेल id
• डिजिटल सिग्नेचर फॉर्म
• 2 फ़ोटो
• रजिस्ट्रेशन फॉर्म

IRCTC का Authorized एजेंसी लेने पे मिलने वाले सुविधा।

अगर आप IRCTC  की ऑथराइज्ड एजेंसी शुरू करते हैं तो इससे आपको प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी जो कि इस प्रकार से हैं –

• अधिकतम रेलवे ticket बुकिंग
• हवाई टिकट बुकिंग
• बस टिकट बुकिंग
• कैब या टैक्सी बुकिंग
• टूर या छुट्टियों के पैकेज
• होटल बुकिंग
• डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर
• मोबाइल और DTH रिचार्ज
• IRCTC द्वारा संचालित रेल टूर पैकेज

ट्रैवल एजेंसी द्वारा किया गया कार्य

अगर आप एक सक्सेसफुल ट्रैवल एजेंट बनना चाहते हैं तो वहां आपको ये काम करने होंगे-

  • अपने ग्राहकों के लिए होटल बुक करना।
  • परिवहन यात्रा आदि के बेहतर तरीकों की योजना बनाना।

इसके अलावा और भी चीजें हैं जिनके बारे में आपको थोड़ी रिसर्च करनी होगी। जो इस बिजनेस को करने में आपकी मदद कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस अच्छे से बढ़े तो इसके लिए आपको बिजनेस प्लान बनाने की जरूरत होगी। इसके लिए आपको देखना होगा कि आप किन लोगों को टारगेट करना चाहते हैं, होटलों से कैसे जुड़ना चाहते हैं, अलग-अलग ट्रैवल एजेंटों से कैसे जुड़ना है, ताकि ट्रांसपोर्टेशन आदि की समस्या न हो।

ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय से लाभ

ट्रैवल एजेंसी के कारोबार में गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में आपकी आमदनी अच्छी रहती है। क्योंकि उस समय काफी लोग टहलने जाते हैं। अगर आप आने वाली सर्दियों की छुट्टियों से कुछ महीने पहले इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो उस दौरान आप इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: बांस की बोतल बनाने का व्यवसाय शुरू करें?

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के द्वारा अन्य स्रोतों से कमाई

अपनी ट्रैवल एजेंसी खोलकर दूसरे स्रोतों से भी कमाई कर सकते हैं जिनके बारे में जानकारी निम्नलिखित इस प्रकार से है –

• पैन कार्ड बनाना
• आधार कार्ड बनाना
• ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई
• मनी ट्रांसफर
• मोबाइल और DTH रिचार्ज
• एडुकेशन और जॉब से संबंधित ऑनलाइन वर्क
आप अपने बिज़नेस के साथ उपयुक्त दिए हुए कामों को करके के आप अपने कमाई को बढ़ा सकते हैं।

ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय का विपणन

दरअसल ट्रैवल एजेंसी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके बारे में लोगों को पता ही नहीं होगा तो वे आप तक कैसे पहुंचेंगे। ऐसे में क्यों न आप बड़ी से बड़ी स्कीम भी निकाल लें, जब तक आप लोगों को अपने बिजनेस के प्रति जागरूक नहीं करेंगे, तब तक आप कोई पैसा नहीं कमा सकते. इसके लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी। इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। इसके लिए आप न्यूज पेपर, सोशल मीडिया और इसी तरह के अन्य माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह आप ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। और इस बिजनेस की डिमांड ज्यादा होने के कारण इसके आगे बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं, आगे जाकर आपको और भी बड़े फायदे दिलाने में मददगार हो सकते हैं।

FAQ

प्रश्न: क्या ट्रैवल एजेंसी व्यवसाय एक लाभदायक व्यवसाय है?

उत्तर: जी हां, बाजार में इसकी काफी डिमांड है।

प्रश्न: मैं ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय कैसे कर सकता हूं?

उत्तर: अपनी खुद की कंपनी शुरू करके या किसी लोकप्रिय कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर।

प्रश्न: ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

उत्तर: जानकारी प्राप्त करने के बाद आप मार्केट रिसर्च कर सकते हैं और अन्य ट्रैवल एजेंसियों के साथ गठजोड़ कर सकते हैं।

प्रश्न: ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय शुरुआत में कितना कमाता है?

उत्तर: कम से कम 1 लाख रुपये प्रति माह।

Q: भारत में ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय करने के लिए कौन सी कंपनियां प्रसिद्ध हैं?

उत्तर: यात्रा, मेकमाईट्रिप, थॉमस कुक, केसरी टूर्स, क्लब महिंद्रा हॉलिडे, एक्सपीडिया, ट्रैवलगुरु आदि।

अधिक पढ़ें –

निष्कर्ष

आज हमारे देश में बहुत अधिक धार्मिक स्थान और पर्यटन की अच्छी जगह मौजूद है, जहां पर साल भर में लाखों पर्यटक देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी घूमने आते है। आज के समय में टूर एंड ट्रेवल्स का काम करना बहुत फायदेमंद व्यापार है। इस व्यापार के आज आप बिजनेस करके देश दुनिया की सैर भी कर सकते हैं।

आशा करते हैं आपको टूर एंड ट्रेवल्स का व्यापार करने का आईडिया (Travel Agency Business Plan in Hindi) बहुत पसंद आया होगा। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।