रंगोली को हम अपने मुख्य द्वारा या फिर अपने मनपसन्द जगहों पर सजाते है। बाजार में ऐसे रेडिमेट रंगोलियो की बिक्री बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप भी कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो रंगोली का व्यवसाय आपके लिए बहुत लाभप्रद साबित हो सकता है। तो चलिए जानते है रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Rangoli Business In Hindi) कच्चा माल, लाइसेंस, लागत, मार्केटिंग और इससे कितना लाभ हो सकता है इसकी पूरी जानकारी आज हम इस लेख में देने जा रहे है। अतः इसे अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Rangoili बनाने का बिज़नेस से कैसे कमाए रोजाना 5000 रुपये How to Start Rangoli Making Business in India`
रंग जो हमारे जीवन को खुशियों से भर दें, दिवाली हो या शादी-ब्याह, घर में रंगोली बनाना शुभ माना जाता है। रंगोली बनाने में काफी समय लगता है, ऐसे में लोग आलसी होते जा रहे हैं और घर को सजाने के लिए रंगोली बनाने के बजाय बाजार से बनी-बनाई रंगोली ले आते हैं. लोगों के इसी आलस्य ने रंगोली के पन्ने के कारोबार को आज आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। ऐसे में रंगोली का बिजनेस आपके लिए कमाई का बेहतर मौका बन सकता है। तो आइए रंगोली के बिजनेस से कैसे लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़े: प्लाईवुड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Rangoli Business In Hindi)
आपने बाजार में कई तरह की रेडीमेड रंगोली देखी होंगी, जो बहुत बड़े कारोबारी बनाते हैं और बनाकर बाजार में बेचते हैं। बाजार से सफेद रंगोली खरीदकर उसमें मनचाहा रंग मिलाकर आप नई रंगोली बनाकर आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
रंगोली के व्यवसाय की मार्केट रिसर्च (Market Research)
आपके लिए बाजार के आसपास के उन लोगों की पसंद जानना बहुत जरूरी है, जिनके बीच आप रंगोली बनाने का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। कम समय में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी है, इसलिए अपना बिजनेस शुरू करने से पहले अपने आसपास के मार्केट की पड़ताल कर लें और कंज्यूमर की पसंद जान लें।
रंगोली के लिए कच्चा माल (Raw Material)
रंगोली बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी।
- सफेद रंग की रंगोली
- एक छोटी मशीन जिसे रंगोली में इस्तेमाल होने वाले रंगों को मिलाने के लिए रंगोली मिक्सिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है।
रंगोली मिक्सिंग मशीन खरीदने के लिए आप इंडिया मार्ट की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Zomato App के साथ व्यापार करें?
रंगोली बनाने की प्रक्रिया (Making Process)
बाजार में सफेद कागज पर बनी कई तरह की रंगोली डिजाइन उपलब्ध हैं, जिनमें से आप अलग-अलग डिजाइन के डिजाइन कम कीमत में खरीद सकते हैं। आप चाहें तो अपना खुद का डिजाइन भी बनाकर उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकते हैं। उन सफेद डिजाइनों में आप कोई भी रंग भर सकते हैं और रंगोली को आकर्षक बना सकते हैं जो उपभोक्ताओं को पसंद आती है। आप उन रंगोली को बाजार में थोक भाव या फुटकर में भी आसानी से भेज सकते हैं।
यह भी पढ़े: बुक और स्टेशनरी की शॉप कैसे खोले?
रंगोली व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए स्थान (Location)
आप चाहें तो अपने घर से भी रंगोली का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा आप बीच बाजार में अपनी खुद की एक दुकान भी ले सकते हैं या किराए पर कोई दुकान लेकर उसमें बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ध्यान रहे कि लोकेशन चुनते समय सबसे जरूरी बात का ध्यान रखें कि उपभोक्ता आप तक आसानी से पहुंच सके।
रंगोली व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (License and Registration)
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिए न तो लाइसेंस की जरूरत होती है और न ही किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की।
रंगोली की पैकेजिंग (Packaging)
यूं तो अलग-अलग रंगों से बनी रंगोली बहुत ही आकर्षक होती है, लेकिन इसे और आकर्षक बनाने के लिए आप खूबसूरत पैकेजिंग की मदद ले सकती हैं।
रंगोली व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए निवेश/ लागत (Investment)
ज्यादा से ज्यादा आप 5 से 10 हजार रुपए में कहीं भी छोटी सी जगह में आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
रंगोली व्यवसाय में लाभ (Profit)
कलर और पेपर कितने सस्ते होते हैं ये तो आप जानते ही हैं ऐसे में रंगोली बनाने का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है. जहां आप कम कीमत में कच्चा माल खरीदकर अच्छी रंगोली बना सकते हैं और उसे अच्छे दामों में बाजार में बेच सकते हैं। एक रंगोली पर 4 से 5 रुपये खर्च करने के बाद आप उसे आसानी से 30, 40 या 50 रुपये या उससे भी ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत रंगोली बनाने में आपको ज्यादा से ज्यादा 10 या 20 रुपए ही खर्च करने होंगे, जिसमें आप आसानी से 100 या 200 और ज्यादा से ज्यादा 500 रुपए कमा सकते हैं। इस बिजनेस में होने वाले मुनाफे का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े: UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) कैसे खोलें?
रंगोली व्यवसाय की मार्केटिंग (Marketing)
बिजनेस कोई भी हो लोगों के बीच पहुंचना बहुत जरूरी है। जब तक उत्पाद उपभोक्ताओं के बीच नहीं पहुंचेगा, तब तक वह प्रसिद्ध कैसे होगा और लाभदायक कैसे होगा। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप मार्केटिंग पर ध्यान दें, ताकि आप अपने बिजनेस को स्पीकर्स तक पहुंचाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकें।
रंगोली बनाना एक कला का हिस्सा है और जिसे इस कला का पूरा ज्ञान है वह आसानी से घर बैठे इस व्यवसाय को शुरू कर सकता है और कुछ ही दिनों में इसे प्रसिद्ध भी कर सकता है। एक बार जब आप प्रसिद्ध हो जाते हैं, तो इस व्यवसाय से लाभ कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
सामान्य प्रश्न
क्यू : रंगोली का बिजनेस किस बिंदु पर शुरू करना फायदेमंद हो सकता है?
जवाब: शादी-ब्याह और त्योहारों में खासकर दिवाली में। इसके अलावा किसी भी त्योहार और शुभ कार्यों में।
क्यू , क्या छोटे पैमाने पर रंगोली बनाने का व्यवसाय शुरू करना लाभदायक होगा? ,
जवाब: हाँ बिल्कुल।
क्यू : रंगोली बनाने के बिजनेस में कितना खर्च आएगा?
जवाब: करीब 5 से 10 हजार रु.
क्यू : क्या रंगोली के डिजाइन ऑनलाइन भी बेचे जा सकते हैं?
जवाब: हां, आप अपनी रंगोली डिजाइनों को इंडिया मार्ट, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेच सकते हैं।
प्रश्न: क्या रंगोली फर्श के साथ-साथ दीवारों पर भी लगाई जाती है?
जवाब: जी हां, आजकल तरह-तरह की रंगोली डिजाइन हैं जो दीवारों के साथ-साथ फर्श पर भी लगाई जाती हैं।
यह भी पढ़े: बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको रंगोली के व्यवसाय को आप किस प्रकार से शुरू कर सकते है उसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है और अगर आर्टिकल को पढ़ते समय आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं।