जिम बिजनेस कैसे शुरू करें। How to Start a Gym Business in India

Gym Business Plan in Hindi – भारत जनसँख्या में दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश है इसलिए जिम को प्रोत्साहित करने में यहाँ की जनसँख्या की बेहद अहम् भूमिका है। वह इसलिए क्योंकि यहाँ पर कुल जनसँख्या का एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो नौजवान है अर्थात 35 साल से कम आयु की जनसँख्या यहाँ पर अधिक है। इसलिए भारत को एक युवा देश भी कहा जा सकता है और हम सब जानते हैं की जिम या अपनी फिटनेस के प्रति युवाओं का कितना रुझान होता है।

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रकिया, निवेश और मुनाफा) 2023

Gym Business Plan in Hindi: आजकल की जनरेशन अपनी सेहत और स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही ध्यान रखती है। जिम एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी वजह से आप अपनी सेहत और स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रख सकते हैं।

कहा भी जाता है, अगर जान है तो जहान है। अर्थात अगर आप अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखेंगे, तंदुरुस्त रहेंगे तो एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं, हमेशा फिट रह सकते हैं और आपका दिमाग सोचने समझने की शक्ति बनाए रखता है।

आप जिम खोलने का बिजनेस किस प्रकार शुरू कर सकते हैं?, जिम खोलने का खर्च (gym kholne ka kharcha) कितना आएगा, जिम खोलने में कितना पैसा लगेगा?, किस स्थान पर जिम खोल सकते हैं?, जिम खोलने के नियम क्या है?, जिम खोलने के लिए किन मशीनों की आवश्यकता पड़ती है? इत्यादि के बारे में इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें

यह भी पढ़े: ट्रैवल एजेंसी बिज़नेस कैसे करें?

जिम क्या होता है?

इंसान की फिजिकल फिटनेस जिम से जुड़ी होती है। जिम एक ऐसी जगह होती है, जहां मशीनों या एक्सरसाइज की मदद से हम खुद को फिट रख सकते हैं। जिम जाने के लिए लोग अपने दिन का कोई भी समय निर्धारित कर सकते हैं। अगर सरल भाषा में कहा जाए तो एक ऐसी जगह जहां पर हम एक्सरसाइज करते हैं और अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं, उसे जिम कहते हैं।

आजकल की पीढ़ी योगा और स्पिरिचुअल ग्रोथ की तरफ खुद को बढ़ा रहे हैं, इसीलिए हर जगह आपको जिम और योगा सेंटर देखने को मिल जाएंगे। अब आप जिम किस प्रकार खोल सकते हैं, इस बारे में विस्तार पूर्वक बात करते हैं।

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें? (Gym Business Plan in Hindi)

अगर आप जिम खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास जिम संबंधित जानकारी जैसे कि जिम शुरू करने की उम्र क्या होती है, जिम में किस-किस सामान की जरूरत पड़ती है, जिम के ट्रेनर की फीस कितनी होती है, जिम के लिए कौन से प्रोटीन की आवश्यकता होती है इत्यादि के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।

इसके लिए आपको अपने बजट को भी ध्यान में रखना होगा और उसे समझना होगा। यदि आप जिम खोलने के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें आपको कम से कम ₹500000 तक का निवेश करना पड़ सकता है।

जिम बिजनेस की डिमांड

कोई भी उद्दमी ऐसा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, जिसका डिमांड हमेशा बना रहे ताकि वह व्यवसाय कभी बंद ना हो और बात करें जिम के बिजनेस की तो इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए काफी मोटा रकम निवेश करना पड़ता है। ऐसे मे हर कोई यही उम्मीद लगाता है कि इस व्यवसाय से उन्हें उनके निवेश 1 साल में ही निकल जाए।

बात करें जिम बिजनेस के डिमांड की तो जैसा आपको पता ही होगा भारत जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है और वह जनसंख्या का सबसे बड़ा वर्ग नौजवान है। इस तरह भारत युवा का देश है और युवाओं को सबसे ज्यादा फिटनेस के प्रति रुझान होता है।

यहां तक की आज का खान-पान रहन-सहन लोगों की जीवनशैली काफी बदल चुकी है, जिसके कारण फिटनेस पर ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी हो गया है। नहीं तो गंभीर बीमारी के पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि आज मध्यम वर्ग के लोग जिम को ज्वाइन करते हैं क्योंकि जिम जॉइन करने से फिटनेस पर लगातार ध्यान दे पाते हैं।

यही कारण है कि आज फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े व्यापार बड़े ग्रुप से लेकर व्यक्तिगत रूप से भी मौजूद है। आज कई बड़ी-बड़ी जिम की कंपनी बन चुकी है, जो अनेकों शहर में अपना जिम खोली है और यह लोगों को फ्रेंचाइजी का भी ऑफर देती है।

वहीँ कुछ लोग गली मोहल्ले में भी व्यक्तिगत रूप से जिम शुरू कर के छोटे स्तर से अपने व्यवसाय को शुरू करते हैं। इस तरह कोई शक नहीं है कि जिम का व्यवसाय बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय है। इस विषय में आप अपने निवेश को साल भर में ही निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़े: बर्फ फैक्ट्री कैसे लगाएं (लागत, कीमत) ?

किस तरह कि जिम खोलना चाहिए?

सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किस प्रकार की जिम खोलना चाहते हैं। क्योंकि जिम दो प्रकार की होती हैं, पहले जिम होती है, जो कार्डियो उपकरणों और वेट लिफ्टिंग इत्यादि की सुविधाएं प्रदान करती है। यह जिम वजन कम करना, बॉडी बनाना इत्यादि की ट्रेनिंग देने के लिए खोला जाता है।

दूसरा प्रकार होता है, जिसमें फिटनेस सेंटर मतलब वजन घटाना, वजन बढ़ाना, योगा, एरोबिक्स, मार्शल आर्ट, आसन इत्यादि सिखाए जाते हैं। फिटनेस सेंटर का बिजनेस जिम की तुलना में थोड़ा बहुत महंगा हो सकता है। जिम हो या फिटनेस सेंटर दोनों के लिए ही अनुभव का होना अत्यंत आवश्यक है।

स्थानीय मार्किट का रिसर्च करें

जिम को शुरू करने वाले उद्यमी के लिए सबसे पहले स्थानीय मार्केट का रिसर्च करना उनके लिए बहुत ही फायदेमंद पॉइंट साबित होता है। क्योंकि पहले से ही स्थानीय मार्केट का रिसर्च कर लेने से आपको बहुत से बातों की जानकारी मिल जाती है।

जैसे कि आप जिस भी लोकेशन में जिम खोलना चाहते हैं, वहां सबसे अधिक कौन से आयु वर्ग के लोग हैं जैसे कि युवा लोगों को जिम जाना बेहद पसंद होता है। ऐसे में जहां पर युवा लोगों की संख्या हो, ऐसे जगह पर जिम खोलना ज्यादा फायदेमंद होता है। वहीँ बुजुर्ग वर्ग की संख्या ज्यादा हो तो उन्हें जिम जाने के बजाय टहलना और व्यायाम करना ज्यादा पसंद होता है।

मार्केट रिसर्च करने से आपको लोगों की विचारधारा से भी अवगत होने का मौका मिलता है। जैसे कि यहां के लोग बॉडी बिल्डिंग के लिए जिम जाना पसंद करते हैं या फिट रहने के उद्देश्य से जिम जाना चाहते हैं। इससे आप निश्चय कर पाते हैं कि आपको उस एरिया में कौन से प्रकार का जिम खोलना फायदेमंद होगा।

मार्केट रिसर्च में आपको यह भी ध्यान देना होता है कि जिस एरिया में जिम खोलना चाह रहे हैं, वहां पहले से कितने जिम है। क्योंकि यदि पहले से ही बहुत सारे जिम उपलब्ध है तो ऐसे में इस व्यवसाय को शुरू करना आपके लिए फायदेमंद बिल्कुल भी साबित नहीं होगा। इससे आपका कॉन्पिटिशन भी और ज्यादा बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़े: मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नेस शुरू करें?

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें

स्थान का चयन करना

सबसे जरूरी स्थान का चयन करना होता है। क्योंकि आप इसे कहीं भी खोल सकते हैं, किसी गली में भी खोल सकते हैं। परंतु यह जरूरी नहीं है कि आपको वहां पर पार्किंग की भी सुविधा रखनी हो, आप इसे किसी भी फ्लोर पर भी शुरू कर सकते हैं।

एक अच्छा जिम खोलने के लिए कम से कम 2000 से 2500 स्क्वायर फीट के प्लॉट की आवश्यकता होती है। बाकी आपके बजट के अनुसार भी जगह थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है, परंतु इसमें जगह ज्यादा होनी आवश्यक होती है।

जिम खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन

नियम के अनुसार जिम खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन का होना आवश्यक है। जिम का रजिस्ट्रेशन स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के तहत किया जाता है। इसके लिए आपको जिले के उद्योग विभाग से फॉर्म प्राप्त करना होता है और फॉर्म में सभी नियमों का उल्लेख भी किया जाता है। जब आप इस फॉर्म का काम पूरा कर लेते हैं तब आपको वहां से जिम खोलने का लाइसेंस प्राप्त हो जाता है।

सबसे पहले इसके लिए आपको अस्थाई लाइसेंस दिया जाता है। इसके कुछ समय पश्चात आप स्थाई लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आजकल देखा जाए तो सभी काम ऑनलाइन किए जाते हैं, इसीलिए इसकी व्यवस्था ऑनलाइन भी की गई है। ऑनलाइन सुविधा होने की वजह से आप भागदौड़ से बच सकते हैं।

हालांकि शुरुआत में आपको अस्थाई लाइसेंस मिल जाता है। लेकिन आगे स्थाई लाइसेंस के आवेदन करने से पहले आपको स्थानीय लेवल पर सभी फॉर्मेलिटी को पूरा कर लेना होता है। जैसे कि आप को एनओसी सहित अन्य मंजूरियों का भी मिलना जरूरी है।

स्थाई लाइसेंस के लिए आपको जिम के सभी उपकरण, जगह के लिए किए गए निवेश और अन्य जितने भी चीजों पर आप निवेश करते हैं, सभी निवेशकों का विवरण आपको देना पड़ता है। यहां तक कि अगर आपका वार्षिक टर्न ओवर 9 लाख से अधिक होता है तो आपको सर्विस टैक्स के लिए भी आवेदन करना पड़ता है।

यह भी पढ़े: Amazon Delivery फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

जिम खोलने के लिए जरूरी मशीनें

अगर आप एक सामान्य जिम खोलते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 15 मशीनों की जरूरत होती है। जिम चलाने के लिए जिन मशीनों की आवश्यकता होती है, उनमें ट्रैंड मिल, बेंच प्रेस, लेग प्रेस, लेट पुल डाउन, बटरफ्लाई, पैक डैक, केबल क्रॉसओवर, डिप बार, प्रीचर बेंच, सिटअप बेंच, दो नॉर्मल बेंच, योगा मैट, स्किपिंग रोप, रॉड, डबल स्टैंड इत्यादि महत्वपूर्ण है।

इन मशीनों में सबसे महंगा ट्रेंड मिल होता है, क्योंकि ट्रैंड मिल पर दौड़ लगाते हैं। अगर बिजनेस के लिए बेहतर ट्रेड मिल्क खरीदा जाए तो उसकी कीमत लगभग ₹100000 तक की होती है। कम दाम की जो ट्रेडमिल होते हैं, वह घर के लिए ठीक होते हैं। लेकिन बिजनेस के लिए अच्छे वाले ट्रेडमिल की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा आपको अन्य कई चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, जैसे कि लाइट, म्यूजिक सिस्टम और इंटीरियर डेकोरेशन इत्यादि पर आपको थोड़ा बहुत निवेश करना होगा। जिम में कई मशीनें लोकल में भी बनवाई जा सकती हैं। लेकिन अगर आप लोकल मशीनों का इस्तेमाल करते है तब भी आपको क्वालिटी का थोड़ा ध्यान रखना आवश्यक है।

यहाँ पर कुछ प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार से है।

  • ट्रेड मिल
  • स्टेयर मिल
  • स्पिन बाइक
  • स्किएर्ग
  • एयरडाईन
  • इलीपटीकल
  • रोइंग मशीन
  • बारबेल
  • डम्बल
  • प्रीचर बेंच
  • वेट प्लेट
  • लेग प्रेस मशीन
  • पेक डेक मशीन
  • वेट लिफ्टिंग इक्विपमेंट
  • केबल क्रॉस ओवर मशीन
  • एब्डोमिनल बेंच
  • ग्लव्स
  • रिस्ट स्ट्रैप्स
  • वेटलिफ्टिंग बेल्ट

जिम के लिए मशीनें कहां से खरीदें?

जिम के लिए मशीनें आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से खरीद सकते हैं। शहरों में कई बड़े शोरूम होते है, जो जिम के लिए आधुनिक मशीनों का निर्माण करते हैं और वहां पर अपनी मशीनों को बेचते हैं। कई लोग लोकल मशीनें भी बनवाते हैं।

आप ऑनलाइन जाकर भी जिम के लिए मशीनें खरीद सकते हैं। इंटरनेट पर तरह-तरह की कंपनियों की जानकारी निकाल सकते हैं और कई वेबसाइट पर आप अलग-अलग रेट देखकर अपनी सुविधा के हिसाब से कम रेट की मशीन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन में अक्सर ऑफर में अच्छी चीजें मिल जाती है।

अगर आप प्रशिक्षित नहीं हो तो क्या करें?

जब आप जिम या फिटनेस सेंटर शुरू करते हैं, उसके लिए आपको पूरी तरह से प्रशिक्षित होना आवश्यक है। अगर आप प्रशिक्षित नहीं है तो आप इसके लिए किसी ट्रेनर या कोच की सहायता भी ले सकते हैं। अगर आपके पास ट्रेनर नहीं होगा तो आप जिम और फिटनेस सेंटर का व्यापार नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए अनुभवी लोगों का होना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आप ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी बॉडी को भी फिट बनाना होगा। क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति जिम या फिटनेस सेंटर पर जाते हैं तो सबसे पहले वह संचालक या मालिक की बॉडी जरूर देखते हैं।

अगर आपकी बॉडी सही नहीं होती है तो आपका पहला इंप्रेशन खराब भी पड़ सकता है। इससे आपको अपना जिम चलाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें?

जिम की मार्केटिंग करना  (Promote Your Gym Business)

जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं, उसके लिए आपको मार्केटिंग करना बहुत ही आवश्यक होता है, चाहे वह बिजनेस छोटा हो या बड़ा। अगर आप मार्केटिंग नहीं करेंगे तो लोगों को आपके बिजनेस आपके व्यवसाय के बारे में पता नहीं चल पाएगा।

अगर किसी को पता नहीं चलेगा तो आपको लाभ नहीं मिलेगा और ग्राहक भी कम आएंगे। अगर आपके पास ज्यादा ग्राहक आएंगे तभी आपकी आमदनी अच्छी हो सकेगी। आपको जरूरी है कि आप अपने जिम और फिटनेस सेंटर का प्रचार इस प्रकार करें कि वह लोगों को आकर्षित करें।

इसके लिए आप जगह जगह पर बड़े-बड़े होर्डिंग बनाकर भी लगवा सकते हैं। आजकल ऐसा कोई भी नहीं है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करता है। जिस कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज के समय में किसी भी तरह के व्यापार के मार्केटिंग के लिए बहुत ही लोकप्रिय माध्यम बन चुका है।

इसी के साथ लोकल न्यूज़ चैनल और अखबारों में भी आप अपना विज्ञापन दे सकते हैं और पम्पलेट भी बटवा सकते हैं। आप जगह-जगह जाकर खुद अपने जिम का प्रमोशन कर सकते हैं।

विभिन्न कॉलेज, हॉस्पिटल में प्रमोशन करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। हॉस्पिटल में बहुत ही मरीज होते हैं, जिन्हें आप फिटनेस के फायदे बताकर अपने सेंटर में आने के लिए लुभा सकते हैं। अपने जिम में स्टीम बाथ, डाइटिशियन फेसिलिटी जिसे अतिरिक्त सुविधा देकर लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

जिम खोलने में 1 महीने का खर्च कितना होता है?

अगर आप जिम खोलने का बिजनेस शुरू करते हैं, इसके लिए आपको ₹15000 महीना किराए के हिसाब से मतलब जो जगह आप लेते हैं, अगर वह आपकी है तो ठीक है। अगर आप किराए पर लेते हैं, तो उसका कम से कम किराया ₹15000 महीना हो सकता है।

इसी के साथ ₹10000 का बिजली का बिल और ₹15000 ट्रेनर और ₹10000 के अन्य कर्मचारियों का वेतन, अगर देखा जाए तो 1 महीने का खर्च लगभग ₹50000 हो सकता है।

इसी के साथ ₹20000 आपको अलग से भी मशीनों के लिए जोड़ने होंगे। इसका मतलब आपका महीने का खर्च ₹70000 के आसपास हो सकता है। अगर आप खुद ही ट्रेनिंग दे सकते हैं तो इससे आपके ₹15000 से ₹20000 की बचत भी हो सकती है।

जिम खोलने के लिए निवेश

आपको जिम खोलने के लिए लगभग 2500 से 3000 स्क्वायर फीट एरिया की आवश्यकता पड़ सकती है, इसीलिए लगभग आपका 50 से ₹8000000 तक निवेश बैठ सकता है। क्योंकि जगह के साथ-साथ इंटीरियर्स उपकरणों का खर्चा, मार्केटिंग विज्ञापन का खर्चा और भी अन्य कई खर्चे शामिल होते हैं।

इसलिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम लागत 80 से 90 लाख रूपए तक की होती है। क्योंकि यह बिजनेस एक बड़े लेवल पर होता है, छोटा जिम नहीं खोला जाता है।

जैसा कि आपको पता चल ही गया होगा कि जिम को शुरू करने के लिए कम से कम 80 से 90 लाखों रुपए की निवेश लग जाती है। इतनी बड़ी रकम यदि आपके पास नहीं है तो आप बैंक से लोन की मदद ले सकते हैं। आजकल सरकार नए स्टार्टअप के लिए कम कीमत पर लोन मुहैया करा रही है। ऐसे में आप विभिन्न बैंकों पर जाकर इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

जिम की फीस कितनी होती है?

अगर आप किसी जिम में नहीं गए हैं तो आप किसी भी जिम में जाकर वहां की फीस पता कर सकते हैं। उसी के हिसाब से आप अपने जिम की फीस रख सकते हैं। वैसे देखा जाए तो जिम की लगभग कम से कम फीस ₹1000 महीना होती है।

अगर आपके जिम में 200 लोग भी नियमित तौर पर आ जाते हैं तो इससे आपको ₹200000 प्राप्त होते हैं। अगर आपके महीने का खर्चा ₹100000 निकाल भी दे, तब भी आपको 1 लाख रुपए की बचत बहुत आराम से हो सकती है। इसी के साथ आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप यह मेंटेनेंस यूं ही बनाए रखें।

आमदनी किस प्रकार बढ़ाएं?

जब भी अब मशीनें खरीदे या किसी मैन्युफैक्चरर से बनवाएं तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की मशीनें ऐसी हो, जिनका इस्तेमाल किया जाना बहुत ही एडजेस्टेबल हो, जिसके जरिए एक्सरसाइज अच्छी तरीके से की जा सके।

इससे आपका बिजली का बिल भी कम आएगा और जब जरूरत ना हो तब मशीनों को बंद करें। इसी के साथ अगर मशीनें एडजेस्टेबल होगी तो आपके ग्राहक बढ़ेंगे, क्योंकि ग्राहकों को अच्छी सुविधा चाहिए होती है।

इसी के साथ अगर आप किसी दूसरे की मदद से जिम चला रहे हैं तो आप खुद भी सीखना शुरू कर दे। अगर आप खुद सीख कर सिखाएंगे तो इससे आप खुद ही काम संभाल पाएंगे और ट्रेनर को तनख्वाह देने की आवश्यकता नहीं होगी। जिससे आप की बचत होगी और आपकी आमदनी बढ़ सकेगी।

जिम के साथ साथ आप सप्लीमेंट का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप खुद जिम चलाएंगे तो लोग सप्लीमेंट भी आपसे जरूर खरीदेंगे। सप्लीमेंट का बिजनेस करने वाली कंपनियां आपको कम रेट में चीजें दे देती है।

इसी के साथ अगर आपने जगह किराए पर ली है, तो आप वहां पर कोई डांस क्लास का म्यूजिक क्लास भी शुरू कर सकते हैं। जिस समय आप फ्री रहते हैं, इससे आपकी जगह काम भी आएगी और आपकी आमदनी भी बढ़ पाएगी।

जिम का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ सावधानियां

  • जब भी आप किराए पर जगह लेते हैं, उससे पहले आप मकान मालिक से अच्छी तरह से बात कर लें, क्योंकि जिम के लिए भारी-भरकम मशीनों की आवश्यकता होती है और वहां पर लगानी होगी। अगर बाद में वह आपको तुरंत ही खाली करने को कहते तो इससे आपको बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • जब भी आप जिम खोलते हैं और आपके पास ग्राहक आते हैं, तो सबसे पहले आप लोगों से उनका हेल्थ सर्टिफिकेट जरूर मांगे। वह हेल्थ सर्टिफिकेट डॉक्टर या किसी भी अस्पताल से लेकर आ सकते हैं। क्योंकि अगर किसी भी ग्राहक को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो तो बाद में वह आप पर क्लेम ना कर सके।
  • अगर आपको किसी भी मशीन की जानकारी नहीं है तो आप उसके बारे में पूरी जानकारी लें, इसके पश्चात की मशीनें खरीदें। अगर ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप यूट्यूब या इंटरनेट से भी उस मशीन की जानकारी ले सकते हैं।
  • अगर आप जिम के बिजनेस के साथ-साथ सप्लीमेंट का बिजनेस भी शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको बेहतर क्वालिटी के ही प्रोडक्ट बेचने होंगे, अन्यथा इससे आपके जिम पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

FAQ

शुरुआत में हमें कितने किलो के डंबल का उपयोग करना चाहिए?

शुरू में आप कम से कम 2-5 किलो डंबल का प्रयोग कर सकते हैं।

जिम खोलने के लिए कितने रुपए तक का खर्च होता है?

जिम खोलने के लिए कम से कम 70 से 80 लाख रुपए तक का निवेश जरूरी है।

जिम ट्रेनर किसप्रकार बन सकते हैं?

अगर आप जिम की ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति के पास जाए, जो जिनके बारे में आपको फिजिकल एजुकेशन अच्छी तरह से दे सके।

एक डम्बल की कीमत कितनी होती है?

डंबल सभी प्रकार के मिलते हैं और इनकी कीमत अलग-अलग होती है। इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर मार्केट में जाकर पता कर सकते हैं।

क्या जिम का बिजनेस लाभदायक साबित हो सकता है?

हां, जिम का बिजनेस लाभदायक साबित हो सकता है, बाकी आपकी मेहनत पर निर्भर करता है, आपके काम पर निर्भर करता है, कि आप अपने जिम को किस प्रकार चला रहे हैं।

जिम की फीस कितनी रख सकते हैं?

शुरुआत में आप से थोड़ी कम भी रख सकते हैं। अगर आपका जिम अच्छा चल जाता है, इसके साथ आप इसको बढ़ा भी सकते हैं।

जिम का सामान कहां से खरीदना चाहिए?

जिम का सामान आप किसी अच्छी कंपनी में जाकर या किसी मैन्युफैक्चरर के पास जाकर भी खरीद सकते हैं। अगर आपको वहां नहीं पसंद आता है तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर कम रेट में खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में जिम सेंटर कैसे खोले (Gym Business Plan in Hindi) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यह एक ऐसा बिजनेस है, अगर आप इसे अच्छे से चला लेते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा लाभ प्राप्त होता है।

हम उम्मीद करते हैं आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।